राजधानी देहरादून के कई इलाकों में मंगलवार शाम बारिश के बाद ओले भी गिरे। बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। देर रात तक ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान काले बादलों से घिरा रहा।
मंगलवार को सुबह से राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज धूप खिली रही। दोपहर बाद हालांकि मौसम में बदलाव हुआ और काले बादल छाने लगे। तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़हाट भी हुई और बारिश होने लगी। इस दौरान राजपुर रोड और चकराता रोड से लगे कई इलाकों में तेज ओलावृष्टि भी हुई। लोगों ने सुरक्षित स्थान पर रहकर खुद को बड़े-बड़े ओलों से बचाया। कई जगह ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई।
हालांकि बारिश और बर्फबारी का तापमान पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा। तापमान में तेजी से कमी नहीं आई और शाम के समय भी तापमान सामान्य के आसपास ही रहा। दिन में जहां अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं देर रात तक यह गिरकर 9.9 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज भी कई जगह बादल छाये रह सकते हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं बदरीनाथ धाम सहित चमोली जिले की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई।